कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन इसका प्रमाण है कि ‘कांग्रेस और करप्शन का गहरा याराना’: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी को लेकर विपक्षी दल के नेताओं का विरोध प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि ‘कांग्रेस और करप्शन (भ्रष्टाचार) का गहरा याराना है.’

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी (Photo Credits : Facebook)

नयी दिल्ली, 13 जून : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी को लेकर विपक्षी दल के नेताओं का विरोध प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि ‘कांग्रेस और करप्शन (भ्रष्टाचार) का गहरा याराना है.’

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ तो देश ने सत्याग्रह देखा है, लेकिन भ्रष्टाचार के पक्ष में सत्याग्रह की "कांग्रेस की सियासी संस्कृति" देश पहली बार देख रहा है. वरिष्ठ भाजपा नेता नेता ने कहा कि "परिवार पर एलिगेशन" (परिवार पर आरोप) और "पार्टी का एजिटेशन" (पार्टी का आंदोलन) इस बात का प्रमाण है कि "कांग्रेस और करप्शन का कितना गहरा याराना है". यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भालू के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

उन्होंने दावा किया, ‘‘गड़बड़झाले की जांच से पहले और जांच के दौरान सड़कों पर भ्रष्टाचार के पक्ष में हाहाकार, कांग्रेस की "चोरी और सीनाजोरी" को पुख्ता करता है. "परिवार की कुंडली, करप्शन की मण्डली" तक सिमटी-सिकुड़ी कांग्रेस, अपने ही "भ्रष्टाचार के भानुमती के पिटारे" से स्वयं डरी-सहमी है.’’

Share Now

\