देश की खबरें | अंबेडकर जयंती रैली पर पथराव के विरोध में प्रदर्शन

जयपुर, 19 अप्रैल राजस्थान के भरतपुर जिले में दलित परिवारों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ये लोग अपने गांव में अंबेडकर जयंती पर दबंग जाति के लोगों द्वारा कथित तौर पर पथराव किए जाने का विरोध कर रहे थे।

इन लोगों का कहना है कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सेह गांव में रैली निकाली जा रही थी तो गांव के जाति विशेष के दबंग लोगों ने उस पर पथराव किया और दलितों को लाठियों से पीटा गया।

कुम्हेर थानाक्षेत्र के सेह गांव के दलित परिवारों ने आज अपने मवेशियों और सामान आदि के साथ तख्तियां लिए प्रदर्शन किया और गांवों से पलायन करने की धमकी दी।

इन परिवारों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दावा किया गया कि 14 अप्रैल को गुर्जरों और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अंबेडकर जयंती पर रैली पर आपत्ति जताई और पथराव किया। उनका आरोप है कि उन्होंने रैली में भाग ले रहे लोगों पर लाठियों से हमला किया, जिसमें दलित समुदाय के नौ लोग घायल हो गए।

भरतपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि 14 अप्रैल को रैली पर पथराव किया गया था, जिसके बाद नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और एक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

उनके अनुसार आरोपी गुर्जर समुदाय ने भी 16 अप्रैल को दलित समुदाय के सदस्यों पर हमला करने और उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

रंजन ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिला कार्यालय की ओर रैली निकाली गई। इसमें शामिल लोग अपने खिलाफ दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का विरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया लेकिन वे शिकायत को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जो संभव नहीं है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)