जरुरी जानकारी | प्रोटीन ईगोव, बालाजी स्पेशियलिटी को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली, 22 नवंबर सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज और रसायन विनिर्माता बालाजी स्पेशयलिटी केमिकल्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को बताया कि इन दोनों कंपनियों ने दिसंबर, 2021 और अगस्त, 2022 के बीच नियामक के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। इन्हें 15-17 नवंबर के दौरान सेबी का 'निष्कर्ष' मिला है।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का 'निष्कर्ष' जरूरी होता है।

दस्तावेजों के अनुसार, बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की इकाइयां 2,60,00,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगी।

निर्गम से जुटाए गई राशि में से 68 करोड़ रुपये तक का उपयोग कर्ज चुकाने और 119.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी उद्देश्यों तथा कार्यशील पूंजी की जरूरतों पर खर्च किए जाएंगे।

कंपनी 50 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा।

प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज की आईपीओ के तहत 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव शामिल है।

दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)