Ghaziabad: गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका और दो ग्राहक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में की गयी, इस मामले में चार पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया है, जो ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गईं. गिरफ्तार किए गए ग्राहकों की पहचान अरुण कुमार (29) और शशिकांत (46) के रूप में हुई है.

Digital Arrest (img: Pixabay)

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में की गयी, इस मामले में चार पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया है, जो ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गईं. गिरफ्तार किए गए ग्राहकों की पहचान अरुण कुमार (29) और शशिकांत (46) के रूप में हुई है.

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की गई, पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि एक महिला संचालिका ग्राहकों से मोटी रकम वसूलती थी और उन्हें इस काम के एवज में थोड़े-थोड़े पैसे देती थी. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Day 3: महाकुंभ का आज तीसरा दिन, लाखों श्रद्धालु आज भी गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, देखें VIDEO

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने महिला संचालिका और दोनों ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share Now

\