जरुरी जानकारी | चालू वित्त वर्ष में अबतक 88.07 करोड़ टन कोयले का उत्पादन

नयी दिल्ली, पांच मार्च भारत ने चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 88.07 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है और अब यह एक अरब टन के उत्पादन लक्ष्य से सिर्फ 11.93 करोड़ टन ही दूर है।

वित्त वर्ष 2022-23 में देश का कुल कोयला उत्पादन 89.3 करोड़ टन रहा था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार ने एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा हुआ है।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि अप्रैल, 2023 से फरवरी, 2024 के दौरान देश का कुल कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 88.07 करोड़ टन (अनुमानित) हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 78.53 करोड़ टन था।

इस दौरान फरवरी महीने में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़कर 9.66 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले 8.63 करोड़ टन था।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन एक साल पहले के 6.87 करोड़ टन से आठ प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन (अनुमानित) हो गया।

चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक कुल कोयला लदान 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 88.24 करोड़ टन हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 79.44 करोड़ टन था।

भारत दुनिया में कोयले के शीर्ष पांच उत्पादकों एवं उपयोगकर्ताओं में से एक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)