ताजा खबरें | लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी और विरोध के बीच कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी और विरोध के कारण बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करने से पहले अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के चार सदस्यों का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी कि सदन में ‘प्लेकार्ड’ नहीं दिखाएं और अपनी सीट पर जाकर बैठ जाएं।

सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होते ही अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी। इस बीच विपक्ष के कुछ सदस्य विपक्षी खेमे के अन्य कई सदस्यों की मौजूदगी के बिना सदन की कार्यवाही चलाने को लेकर विरोध जता रहे थे।

करीब 25 मिनट तक प्रश्नकाल चलने के बाद विपक्षी सदस्यों ने एक बार अपना विरोध तेज किया और कार्यवाही में टोकाटोकी की। उनका कहना था कि बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्यों की गैर-मौजूदगी में कार्यवाही जारी रखना ‘लोकतंत्र की हत्या’ है।

इस पर बिरला ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए. एम. आरिफ, केरल कांग्रेस के सी. थॉमस और जदयू की कविता सिंह समेत चार सदस्यों को नाम लेकर चेतावनी दी।

इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)