नयी दिल्ली, 20 दिसंबर लोकसभा में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन की बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्य कांग्रेस नेताओं के कुछ बयानों को लेकर उनसे माफी की मांग करते दिखे। सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य ‘माफी मांगो, माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन से संबंधित पूरक प्रश्न का उत्तर भी दिया।
इस बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों को ‘व्यवस्था का प्रश्न’ उठाते देखा गया जिस पर अध्यक्ष बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल में ‘व्यवस्था का प्रश्न’ नहीं उठाया जाता।
उन्होंने दोनों पक्षों के सदस्यों से शून्यकाल में अपने विषय उठाने को कहा।
हंगामा थमता नहीं देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)