
विश्वविद्यालय के संचालक मंडल की अध्यक्ष सारा हब्बार्ड ने कहा कि बुधवार को ओकेमोस में उनके घर के बाहर सुबह छह बजे हुए प्रदर्शन में 30 लोग शामिल थे।
हब्बार्ड ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “वे मेरे घर पहुंचे और मेरे सामने के दरवाजे पर एक पत्र चिपका दिया और तंबू लगाने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने (प्रदर्शनकारियों) कई अन्य चीजें सामने वाले प्रांगण में छोड़ दीं।”
हब्बार्ड ने कहा मेरिडियन टाउनशिप पुलिस वहां पहुंची जिससे प्रदर्शनकारी 30 से 45 मिनट बाद वहां से चले गए।
एन आर्बर परिसर में प्रदर्शनकारियों ने एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान डायग पर अपना डेरा जमा रखा है।
प्रदर्शनकारियों का यह समूह मांग कर रहा है कि विश्वविद्यालय के धन को इज़राइल से जुड़ी कंपनियों में निवेश करना बंद किया जाए लेकिन विश्वविद्यालय का कहना है कि उसने कोई प्रत्यक्ष निवेश नहीं किया है, महज डेढ़ करोड़ अमरीकी डॉलर से भी कम धनराशि ऐसी है जो इज़राइल की कंपनियों में लगी हो सकती है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)