नयी दिल्ली, छह जुलाई कांग्रेस की हरियाणा इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक कुछ और विधायकों ने मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, सोमवार को हुड्डा समर्थक करीब 20 विधायकों ने वेणुगोपाल से मिलकर मजबूत नेतृत्व की मांग उठाई थी।
उधर, कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने मौजूदा रस्साकशी को दूर करने और संगठन निर्माण के मकसद से मंगलवार को हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा से चर्चा की।
वेणुगोपाल के साथ सोमवार और मंगलवार को कुल 22 विधायकों ने मुलाकात की। ये सभी विधायक हुड्डा के समर्थक माने जाते हैं।
हुड्डा के करीबी सूत्रों का कहना है कि इन विधायकों ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में मजबूत नेतृत्व और संगठन की बदौलत ही भाजपा सरकार को कारगर ढंग से चुनौती दी जा सकती है।
दूसरी तरफ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के करीबी सूत्रों ने वेणुगोपाल के साथ विधायकों की मुलाकात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि प्रदेश में संगठन के निर्माण और पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श का दौर चल रहा है तथा यह मुलाकात भी इसी से जुड़ी है।
सैलजा समर्थकों का यह भी कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता ओमप्रकाश चौटाला की जेल से रिहाई के बाद हुड्डा गुट अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश में है ताकि जाट समुदाय के बीच पकड़ को बनाए रखा जा सके।
पिछले दिनों हुड्डा समर्थक 19 विधायकों ने कांग्रेस हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल से मुलाकात कर कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)