देश की खबरें | शिक्षा विभाग में कथित फर्जीवाड़े को लेकर प्रियंका ने उप्र सरकार पर साधा निशाना
जियो

नयी दिल्ली, 14 जून कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षा विभाग में कथित फर्जीवाड़े को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ के बारे में बात करने वाले ‘‘बड़ी मछलियों’’ के भ्रष्टाचार को खूब सहन कर रहे हैं।

प्रियंका ने उस मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है जिसमें कहा गया है कि अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षक के रूप में फर्जी नियुक्तियों का मामला सामने आने के बाद अब जौनपुर और आजमगढ़ जिलों में भी इस तरह का मामला सामने आया है जहां प्रीति यादव के नाम पर दो नियुक्तियां हुई जबकि असली प्रीति यादव बेरोजगार है।

यह भी पढ़े | प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है.

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी?’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हैरानी की बात है जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले बड़ी मछलियों के भ्रष्टाचार को टॉलरेट कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | एयर इंडिया की लागोस-मुंबई की उड़ान में यात्री की मौत से हड़कंप.

प्रियंका ने फर्जीवाड़े के एक अन्य कथित मामले के बारे में भी शनिवार को ट्वीट किया था जिसमें मैनपुरी में दीप्ति सिंह के नाम पर एक फर्जी नियुक्ति हुई थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला के फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी किए जाने का मामला सामने आने पर गत मंगलवार को असली अनामिका शुक्ला प्रकट हुई थी। उसने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपने शैक्षिक अभिलेखों का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए खुद को बदनाम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)