Lok Sabha Elections 2024: बेंगलुरु में आज प्रियंका गांधी और अमित शाह होंगे आमने-सामने, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के एक दूसरे पर बरसने की उम्मीद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को चित्रदुर्ग और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट के तहत आने वाले एचएसआर लेआउट क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.मंगलवार को ही बेंगलुरु दक्षिण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो भी होगा.

Amit Shah and Priyanka Gandhi- Photo- ANI

Lok Sabha Elections 2024:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को चित्रदुर्ग और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट के तहत आने वाले एचएसआर लेआउट क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मंगलवार को ही बेंगलुरु दक्षिण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो भी होगा.

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अनुसार, गांधी अपराह्न तीन बजे चित्रदुर्ग में पुराने माध्यमिक विद्यालय के मैदान में जनसभा करेंगी.

कांग्रेस ने चित्रदुर्ग सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार गोविंद करजोल (73) के खिलाफ 68 वर्षीय बी. एन. चंद्रप्पा को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद गांधी बेंगलुरु पहुंचकर बेंगलुरु दक्षिण संसदीय सीट के तहत आने वाले एचएसआर लेआउट क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी खेल मैदान में शाम छह बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh:अमरोहा में राहुल गांधी का निशाना,कहा – बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करने में लगे हुए है -Video

वह कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के पक्ष में प्रचार करेंगी, जिन्हें मौजूदा भाजपा सांसद और पार्टी के युवा मोर्चे के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है. मंगलवार शाम को ही बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले स्वामी विवेकानंद सर्कल में गृह मंत्री अमित शाह रोडशो करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\