ताजा खबरें | प्रियंका गांधी ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह पर निशाना साधा

कलबुर्गी (कर्नाटक), 29 अप्रैल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सोमवार को निशाना साधा और कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करके देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो पाये?

कलबुर्गी जिले के सेडम शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वाद्रा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों को बचा रहे हैं।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘‘वह व्यक्ति (प्रज्वल रेवन्ना) जिसने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया और जिसके लिए मोदी ने वोट मांगे, उसने हजारों महिलाओं पर अत्याचार किया। मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि वे इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ समय पहले जब वह तीन दिन के लिए अपनी बेटी (विदेश) से मिलने गईं तो मोदी और शाह कहने लगे कि वह (प्रियंका) विदेश चली गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें यह तो पता चल जाता है कि मैं या विपक्षी नेता कहां गए हैं लेकिन इस तरह का अपराधी, इस तरह का राक्षस देश छोड़कर चला गया और उन्हें ये पता नहीं चला?’’

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘‘हम उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? सारी जानकारी उनके पास जाती है वे सभी नेताओं पर नजर रखते हैं कि वे कहां जा रहे हैं लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति जो इतना बड़ा अपराध करके उनकी नाक के नीचे से देश छोड़कर भाग जाए और उन्हें जानकारी ही न हो?

कर्नाटक सरकार ने जद (एस) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

पुलिस ने उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर प्रज्वल और उनके पिता एच.डी. रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न तथा आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। एच.डी. रेवन्ना विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं।

रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी एसआईटी को सौंपी गई है।

प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में प्रसारित हो रहे हैं। इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रज्वल (मतदान समाप्त होने के बाद) देश छोड़ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)