जेल में बंद पत्रकार Siddique Kappan की मां खदीजाकुट्टी का देहांत

जेल में बंद मलयाली पत्रकार सिद्दीक कप्पन की बीमार मां खदीजाकुट्टी (91) का शुक्रवार को वेंगरा के निकट उनके घर पर देहांत हो गया. कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मलप्पुरम, 18 जून: जेल में बंद मलयाली पत्रकार सिद्दीक कप्पन की बीमार मां खदीजाकुट्टी (91) का शुक्रवार को वेंगरा के निकट उनके घर पर देहांत हो गया. कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था. हाथरस में एक दलित युवती की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी.

उच्चतम न्यायालय द्वारा फरवरी में पांच दिन की जमानत दिये जाने के बाद कप्पन ने अपनी बीमार मां से मुलाकात की थी.

पुलिस का कहना है कि उसने मथुरा में पीएफआई (पापुल फ्रंट आफ इंडिया) से कथित तौर पर जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है और इनकी पहचान मल्लपुरम निवासी सिद्दीक, मुजफ्फरनगर के अतीक उर रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर निवासी आलम के तौर पर हुई है.

Share Now

\