देश की खबरें | आगरा में प्रधानाचार्य के बेटे पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

आगरा, चार मार्च उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानाचार्य के बेटे पर एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में ममला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

युवती का आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की तो उसे स्कूल से निकाल दिया गया। युवती की तहरीर पर थाना मलपुरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव की युवती का आरोप है कि वह विद्यालय में निजी शिक्षिका के तौर पर पढ़ाती थी, लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य के बेटे ने दो साल तक उससे दुष्कर्म किया।

पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने कहा है कि जब उसने इसकी शिकायत युवक के प्रधानाचार्य पिता से की तो उसे 10 जनवरी 2022 को विद्यालय से निकाल दिया गया।

युवती ने पुलिस को बताया कि सात जुलाई 2022 को युवक उसके गांव पहुंचा और घर से उसे अपने साथ ले गया। युवती का आरोप है कि उसने उसे अलग-अलग स्थानों पर 45 दिन अपने साथ रखा और उससे संबंध बनाया।

युवती ने बताया कि युवक ने 19 अगस्त को उससे भोपाल में शादी रचाई और इसके बाद उसे लेकर अपने घर पहुंचा।

युवती ने बताया कि प्रधानाचार्य के परिवार वालों ने उससे गाली गलौज की और उसे थाने ले गये।

आरोप है कि पुलिस ने एक कोरे कागज पर युवती से हस्ताक्षर कराया और डरा धमकाकर उसे उसके पिता और भाई के साथ भेज दिया।

इस पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना मलपुरा के निरीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)