देश की खबरें | मार्च के दूसरे सप्ताह में लखनऊ के रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे : राजनाथ सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दावा किया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उसमें लखनऊ की रिंग रोड परियोजना भी शामिल होगी।

लखनऊ, 26 फरवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दावा किया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उसमें लखनऊ की रिंग रोड परियोजना भी शामिल होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को दिल्‍ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें उत्तर प्रदेश के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर यहां गोमतीनगर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विकास का जहां तक प्रश्न है, उसके बारे में बहुत विस्‍तार से बताने की आवश्यकता नहीं है, लोगों को इसका अनुभव हो रहा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां पर कुछ एक या दो पुल का निर्माण जारी है। आठ या नौ पुल स्‍वीकृत हैं जिन पर काम शुरू किया जाना है। साथ ही 104 किलोमीटर की आठ लेन वाली रिंग रोड का निर्माण हो रहा है, इसमें विलंब हुआ है लेकिन अगले तीन-चार दिन में काम पूरा हो जाएगा।’’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ मार्च के दूसरे सप्ताह में जब प्रधानमंत्री जी देश की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो उसी दौरान लखनऊ की रिंग रोड का भी लोकार्पण किया जाएगा।’’

सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सिर्फ उत्तर प्रदेश में लगभग 1876 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया और उसमें भी अकेले 378 करोड़ रुपये की गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।’’

अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोहराया, ‘‘ मैंने फैसला किया कि मेरा संसदीय क्षेत्र है और मैं थोड़े ही समय के लिए रहकर इसका भव्‍य स्वरूप प्रत्यक्ष अपनी आंखों से देखना चाहूंगा।’’

परियोजना पूरी करने में रुचि लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के निर्माण में पैसे का ही महत्व नहीं है बल्कि हमारे कर्मचारी भाई, मजदूर भाई, जिन लोगों ने अपना पसीना बहाया है, उनके पसीने का भी महत्व है। मैं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं और उन सभी को बधाई देता हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\