Independence Day 2021: पीएम मोदी के साफे ने फिर खींचा ध्यान, 2014 से 2021 तक हर बार रहा कुछ खास
75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लाल रंग की धारियों वाला केसरिया साफा पहनकर ऐतिहासिक लाल किले पर पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया.
नयी दिल्ली, 15 अगस्त : 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को लाल रंग की धारियों वाला केसरिया साफा पहनकर ऐतिहासिक लाल किले पर पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. पारंपरिक कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट पहने प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में आकर्षक, चटकीले और रंग-बिरंगे साफे पहनने का सिलसिला जारी रखा. प्रधानमंत्री का साफा पीछे की ओर लंबा था . 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था.
प्रधानमंत्री ने इसके साथ आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने इसके साथ ही केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था, जिसे उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों के तहत इस्तेमाल किया. वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था. यह लाल किले से उनका लगातार छठा संबोधन था. पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था. यह भी पढ़ें : Indian Independence Day 2021: प्रधानमंत्री ने 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने, हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पीले रंग का साफा पहना था, जिस पर बहुरंगी धारियां थीं, जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया ‘टाई एंड डाई’ साफा चुना था. वर्ष 2017 में उन्होंने सुनहरी धारियों वाला चटकीले लाल रंग का साफा पहना था.
उन्होंने 2018 में केसरिया साफा पहना था. गणतंत्र दिवस समारोहों में भी कच्छ के लाल बांधनी साफे से लेकर पीले राजस्थानी साफे तक, मोदी के साफे लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं.