भूकंप के दौरान भी टीवी चैनल को इंटरव्यू देती रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न, देखें वीडियो 
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Photo Credits: Youtube screenshot)

वेलिंगटन, 25 मई. जेसिंडा आर्डर्न (New Zealand’s Prime Minister, Jacinda Ardern) ने साक्षात्कारकर्ता रयान ब्रिज को बीच में रोककर बताया कि राजधानी वेलिंगटन में संसद परिसर में क्या हो रहा है. आर्डर्न ने कहा, “रयान यहां भूकंप आया है, हमें ठीक-ठाक झटका महसूस हुआ है.’’उन्होंने कमरे में दाएं-बाएं देखते हुए कहा, “आप मेरे पीछे चीजों को हिलते हुए देख सकते हैं.”

न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में पड़ता है और यहां अक्सर भूकंप आने की वजह से इसे कई बार अस्थिर द्वीप भी कहा जाता है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र उत्तरपूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था. हालांकि, जान-माल को किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़े-Christchurch Attack: दुबई ने न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शुक्रिया अदा करने के लिए बुर्ज खलीफा पर दिखाई उनकी तस्वीर

भूकंप के दौरान भी न्यूजीलैंड की पीएम ने टीवी न्यूज चैनल के साथ जारी रखा इंटरव्यू, देखें वीडियो

आर्डर्न ने साक्षात्कार जारी रखा और साक्षात्कारकर्ता को बताया कि भूकंप थम गया है. उन्होंने कहा, “हम ठीक हैं रयान. मेरे ऊपर लाइटों ने हिलना बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि मैं अब एक ठोस ढांचे के नीचे बैठी हुई हूं.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)