देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार के रोजगार मेला अभियान के तहत शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्हें संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि देशभर में 37 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे।

इसके मुताबिक केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं जो इस पहल का समर्थन कर रहे हैं।

देशभर से चुने गए युवाओं को रेलवे, डाक, गृह मामलों, राजस्व, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहित कई विभागों में नियुक्त किया जायेगा।

बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

बयान के अनुसार इससे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तीकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)