देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राजनीति को कामकाज एवं प्रदर्शन की राजनीति में बदला : नड्डा
जियो

नयी दिल्ली, तीन जून भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन से जुड़े कार्यो को आगे बढ़ाते हुए चुनावी राजनीति को कामकाज एवं प्रदर्शन की राजनीति में बदलने का काम किया है ।

भाजपा से जुड़े विचार मंच पीपीआरसी द्वारा सुशासन विषय पर आनलाइन कोर्स के संबंध में आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि सुशासन कल्याणकारी राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार ने प्रशासन के मानदंडों में कल्याण योजनाओं का कार्यान्वयन भी रखा है ।

यह भी पढ़े | दक्षिण-पूर्व नोएडा में आज रात महसूस किए गए भूकंप के झटके : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ बेहतर प्रशासन और नीतियों को लागू करने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों को लेकर बैठक करते हैं ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मोदी जी ने चुनावी राजनीति से कामकाज की राजनीति कैसे की जा सकती है, इसको अमली जामा पहनाने का काम किया । ’’

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Polls 2020: बीजेपी को घेरने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस-JDS मिला सकती है हाथ.

उन्होंने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, डिजिटल इंडिया प्रोग्राम, पीएम आवास योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जन-धन योजना ये सारी योजनाएं अंत्योदय को समर्पित हैं ।

उन्होंने कहा कि अगर हम एकात्म मानववाद की बात करते हैं तो हमेशा ध्यान में रखते हैं कि अंत्योदय यानी सबसे अंतिम व्यक्ति का उदय कैसे हो सकता है?

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)