PM Modi on Donald Trump Attacks: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

Credit -ANI

नयी दिल्ली, 14 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." यह भी पढ़ें : Transfer of 11 IAS officers: यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के डीएम बदले

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार को एक चुनावी रैली में हमला किया गया हालांकि ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमलावर को मार गिराया गया है.

Share Now

\