पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली, पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

वंदे भारत एक्सप्रेस (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी, 24 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली, पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने इस क्षेत्र में वंदे भारत की शुरुआत के मौके पर एक भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : अडाणी मामले में जेपीसी की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने मार्च निकाला

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ जी हां, यह सच है पूर्वोत्तर में जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. हम प्रधानमंत्री के गुवाहाटी दौरे के समय 14 अप्रैल को इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’’

Share Now

\