CM Siddaramaiah on PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं; CM सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में ‘‘लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमले के बाद केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन बिहार में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया.

मैसुरु (कर्नाटक), 26 अप्रैल : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में ‘‘लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमले के बाद केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन बिहार में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया. सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक के दौरान वहां होना चाहिए था. वह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. तो उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है? वह लोगों को टोपी पहना रहे हैं (अर्थात लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं).’’

मुख्यमंत्री आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘युद्ध की कोई जरूरत नहीं है. हम इसके पक्ष में नहीं हैं. हमें कड़े कदम उठाने चाहिए. बस इतना ही. सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि देश में शांति होनी चाहिए, लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए और केंद्र को सुरक्षा उपाय शुरू करने चाहिए. केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सहयोग करेंगे. हम पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजेंगे और केंद्र को इस बारे में सूचित करेंगे. अभी हमारे पास कर्नाटक में मौजूद पाकिस्तानियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है.’’ यह भी पढ़े : नशे में नाबालिग लड़की के स्तन को छूने की कोशिश बलात्कार का प्रयास नहीं: कलकत्ता हाईकोर्ट

मुख्यमंत्री के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक राज्य के प्रमुख शहरों में हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बेंगलुरु में हैं. सिद्धरमैया ने दोहराया कि पहलगाम आतंकी हमला सुरक्षा चूक का नतीजा था. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे

Share Now

\