नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और 5000 मीटर स्पर्धा में पारुल चौधरी के स्वर्ण पदक जीतने को ''प्रेरणादायक'' बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पारुल चौधरी पर गर्व है। उनका प्रदर्शन वास्तव में प्रेरणादायक था। वह इसी तरह ऊंची उड़ान भरें और सफलता की ओर बढ़ती रहें।"
महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनु रानी की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारत को गौरवान्वित किया है।
मोदी ने लिखा, "वह ऊंचे लक्ष्य हासिल करती रहें और हम सभी को प्रेरित करती रहें!"
दिल्ली के तेजस्विन शंकर ने पुरुष डेकाथलन स्पर्धा में 7666 अंक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक हासिल किया।
मोदी ने लिखा, “ऐसी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प वास्तव में सराहनीय है, जो युवा एथलीटों को भी ईमानदारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।”
मोहम्मद अफजल ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 48.43 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता।
अफजल की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य का फल मिला है और भारत इस सफलता पर जश्न मना रहा है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीतने के लिए विथ्या रामराज को बधाई। वह अपनी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के कारण यह आशाजनक प्रदर्शन कर पाईं।”
मोदी ने 54 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज प्रीति पवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है, जो उनकी निरंतरता, समर्पण और कभी न हार मानने वाले रवैये का प्रमाण है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY