देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन पटनायक को दी जन्मदिन की बधाई, बीजद ने रक्तदान शिविर लगाये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके 77 वें जन्मदिन पर बधाई दी।
भुवनेश्वर, 16 अकटूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके 77 वें जन्मदिन पर बधाई दी।
मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर मेरी बधाई। उन्हें दीर्घायु और निरोगी जीवन प्राप्त हो।’’
पटनायक ने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपका आभार।’’
वैसे पटनायक ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे क्योंकि पिछले महीने उनकी बड़ी बहन गीता मेहता की हुई मृत्यु थी। लेकिन सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने उनके जन्मदिन पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण अभियान और रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये।
पटनायक ने अपने शुभेच्छुओं से इस मौके पर बधाई देने के लिए उनके ‘नवीन निवास’ पर नहीं आने का अनुरोध किया था, इसलिए कोई भी उन्हें बधाई देने नहीं पहुंचा।
लेकिन ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया मंच पर इस मौके पर मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘ पिछले महीने बड़ी बहन गीता मेहता के निधन के कारण मुख्यमंत्री ने इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।’’
ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री पटनायक ने पिछले साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया था क्योंकि वह एक व्यापारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने हैदराबाद गये थे। उन्होंने 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर और 2021 में इस लहर के लौटने के चलते अपना जन्मदिन नहीं मनाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)