प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने केरलवासियों को 'केरल पिरवी' की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के लोगों को राज्य के 68वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं. इस दिवस को 'केरल पिरवी' के नाम से जाना जाता है.

PM Modi ,Amit Shah (img: tw)

तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के लोगों को राज्य के 68वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं. इस दिवस को 'केरल पिरवी' के नाम से जाना जाता है. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केरल के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.

उन्होंने लिखा, ‘‘केरल पिरवी की शुभकामनाएं! केरल राज्य अपने मनमोहक परिदृश्य, जीवंत परंपराओं और मेहनती लोगों के लिए जाना जाता है.’’ प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा, ‘‘केरल के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. कामना है कि आने वाले समय में राज्य के लोग प्रगति करते रहें.’’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य को 'केरल पिरवी' की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' का सहारा लिया. यह भी पढ़ें : इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस बल तैनात

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘(केरल) पिरवी के अवसर पर केरल के हमारे बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में केरल ने अपनी अनूठी सांस्कृतिक विरासत का लाभ उठाकर भारत को मजबूत किया है. ईश्वर से कामना है कि वह राज्य को और समृद्ध बनाएं.’’

Share Now

\