Eid-Ul-Fitr 2022: भारत में आज मनाई जाएगी खुशियों की ईद, पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दूसरे अन्य नेताओं ने सोमवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Eid-Ul-Fitr 2022:  दिल्ली समेत देश भर में सोमवार को ईद का चांद दिखने के बाद आज यानी  मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पवित्र महीने में 30 दिन का रोजा रखने के बाद  ईद का त्योहार मनाएंगे. ईद का चांद दिखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को हर कोई बधाई दे रहा है. खुशियों के त्योहार को लेकर पीएम मोदी, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वाले समेत राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बधाई दी है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा. मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता की प्रार्थना करता हूं. वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में  बांधे. यह भी पढ़े: Eid-Ul-Fitr 2022: चांद का हुआ दीदार, कल देशभर में मनाई जाएगी खुशियों की ईद 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई:

राहुल गांधी ने ईद की दी बधाई:

विदेश मंत्री जयशंकर का ट्वीट:

 केजरीवाल ने दी बधाई:

 सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई:

सीएम अखिलेश यादव का ट्वीट:

बता दें कि इस्लामिक कैलैंडर के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद ही खास होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजा रखते हैं और फिर ईद का चांद देखने के बाद अगले दिन ईद मनाते हैं. भारत में जहां मंगलवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. वहीं सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में रविवार को चांद दिखने के बाद सोमवार ईद मनाई गई.

Share Now

\