Pravasi Bharatiya Divas 2024: प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ पर भारतीय प्रवासियों को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि देश की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 9 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (Pravasi Bharatiya Divas) पर भारतीय प्रवासियों को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि देश की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान के सम्मान में हर साल नौ जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रवासी भारतीय दिवस की शुभकामनाएं. यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है.’’ यह भी पढ़ें : Pravasi Bharatiya Divas 2024: क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. वे दुनिया भर में भारत की भावना को मूर्त रूप देते हैं, एकता और विविधता की भावना को बढ़ावा देते हैं.’’

Share Now

\