देश की खबरें | कृषि सुधारों का विरोध करने के लिए प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर प्रहार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी राजनीति ‘दलालों और बिचौलियों’ के भरोसे चलती रही वे लोग उनकी सरकार के सुधारवादी कदमों के बारे में ‘‘झूठ’’ फैला रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश इस सबसे डगमगाएगा नहीं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी राजनीति ‘दलालों और बिचौलियों’ के भरोसे चलती रही वे लोग उनकी सरकार के सुधारवादी कदमों के बारे में ‘‘झूठ’’ फैला रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश इस सबसे डगमगाएगा नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान उनकी सरकार द्वारा किए गए ‘‘ऐतिहासिक’’ सुधारों का विरोध करने वालों का साथ नहीं देंगे। उनका इशारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों की तरफ था जिनकी कांग्रेस एवं अन्य दल आलोचना करते हैं।

यह भी पढ़े | Blue Flag Tag: केरल के कप्पड़ और ओडिशा के गोल्डन बीच समेत देश के 8 तटों को मिला प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’, जानिए इसका महत्त्व.

मोदी ‘स्वामित्व योजना’ के तहत प्रॉपर्टी कार्ड के प्रत्यक्ष वितरण की शुरुआत के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बीते छह साल में गांव और ग्रामीणों के लिए जितना काम किया है, उतना आजादी के छह दशकों में नहीं हुआ।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी 12 अक्टूबर को Vijaya Raje Scindia के सम्मान में जारी करेंगे 100 रुपये का सिक्का.

मोदी ने इस संबंध में कई परियोजनाओं का उल्लेख किया जिनमें बैंक खाते खोलना, शौचालय एवं आवास निर्माण, उज्ज्वला योजना और विद्युतीकरण की योजना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वर्षों तक जो लोग सत्ता में रहे, उन्होंने बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी कीं, लेकिन गांवों के लोगों को उनके नसीब पर छोड़ दिया। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता।’’

उन्होंने कहा कि कई लोग नहीं चाहते कि गांव, गरीब, किसान, श्रमिक भाई-बहन आत्मनिर्भर बनें। मोदी ने कहा, ‘‘गांव के लोगों को, गरीबों को अभाव में रखना कुछ लोगों की राजनीति का आधार रहा है। आजकल इन लोगों को कृषि में जो ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं, उनसे दिक्कत हो रही है, वो बौखलाए हुए हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इनकी ये बौखलाहट किसानों के लिए नहीं है, खुद के लिए है। छोटे किसानों, पशु पालकों, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से जिनकी काली कमाई का रास्ता बंद हो गया है, उनको आज समस्या हो रही है। किसानों के बैंक खाते में सीधा पैसा पहुंचने से जिनको परेशानी हो रही है, वे आज बेचैन हैं।’’

मोदी ने विपक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी ‘बिचौलियों, घूसखोरों और दलालों’ का तंत्र खड़ा करके जिन्होंने अपना मायाजाल बना रखा था, देश की जनता ने उनके मायाजाल को, उनके मंसूबों को ढहाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा हाल ही में लागू कृषि कानूनों का कांग्रेस विरोध कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के और पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कर रही है तथा सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश को लूटने में लगे रहे लोगों को देश अब पहचानने लगा है। इसलिए ये लोग हर बात का आंख बंद करके विरोध कर रहे हैं, गंदी का प्रयोग कर रहे है। इन्हें न गरीब, न गांव और न देश की चिंता है। ये लोग देश के विकास को रोकना चाहते हैं। ये लोग नहीं चाहते कि हमारे गांव, गरीब, हमारे किसान, हमारे श्रमिक भाई-बहन आत्मनिर्भर बनें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\