देश की खबरें | भूमि विवाद में पुजारी को आग लगाई, मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी शुक्रवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, नौ अक्टूबर राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी शुक्रवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार घटना सापोटरा के बूकना गांव की है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Takes a Dig at PM Modi: पीएम मोदी के ‘विंड टरबाइन’ के आइडिया का राहुल गांधी ने बनाया मजाक, कहा- हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया। आरोप है कि इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पुजारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बृहस्पतिवार को जयपुर भेजा गया।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल के रण में अब कांग्रेस भी करेगी एंट्री, बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा, बीजेपी भी लगा रही है एडी-चोटी का जोर.

करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

इस बीच पुजारी के परिवार वालों ने इस मामले में थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\