देश की खबरें | चाचा से पैसा निकलवाने के लिए रचा अपहरण का नाटक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बहन के विवाह के लिए अपने चाचा से पांच लाख रुपये निकालने के लिए दिल्ली के 24 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने ही अपहरण का नाटक रचा

नयी दिल्ली, छह जुलाई बहन के विवाह के लिए अपने चाचा से पांच लाख रुपये निकालने के लिए दिल्ली के 24 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने ही अपहरण का नाटक रचा

पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति की पहचान उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद निवासी सलमान खान के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज पाए गए: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने कहा कि रविवार को, खान के चाचा मुदस्सिर ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

पुलिस ने बताया कि खान ने अमरोहा के एक गांव में रहने वाले अपने भाई अरशद को फोन कर उसे सूचित किया कि उसका यमुना पुस्ता से अपहरण हो गया है।

यह भी पढ़े | अनलॉक होते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- संकट काल मे प्रदेश ने दिखाई राह.

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उस स्थान का पता लगाया जहां से कॉल किए गए थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि कॉल का लोकेशन आनंद विहार आईएसबीटी के पास था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को खान नाले के पास कहीं बैठा मिला।

पूछताछ करने पर उसने शुरुआत में यह कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि उसका अपहरण कर लिया गया है और कुछ बदमाशों ने उसे मौके पर ही छोड़ दिया।

बाद में उसने स्वीकार किया कि उसे पैसे की सख्त जरूरत थी और चूंकि उसके चाचा मुदस्सिर के पास पर्याप्त धन है, इसलिए उनसे पैसा निकालने के लिए उसने अपने अपहरण का नाटक रचा।

उसने कहा कि मुदस्सिर उसे छुड़ाने के लिए जो पैसे देते वह उसे अपनी बहन की शादी में लगाता।

उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\