देश की खबरें | राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत, कतर के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर संतोष व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 18 फरवरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार रात राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के लिए एक औपचारिक भोज आयोजित किया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत पर संतोष जताया ।

राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। यह भारत की उनकी दूसरी राजकीय यात्रा है। इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे।

राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया।’’

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के साथ भारत के संबंध सदियों पुराने हैं।

मुर्मू ने इस खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों की अच्छी देखभाल करने के लिए कतर के अमीर और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय ने कतर को अपना दूसरा घर बना लिया है, और वे वहां के समाज में आसानी से घुलमिल गए हैं। मैं आपका और कतर के लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने उनका इतना अच्छा ख्याल रखा।’’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी और कतर के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भोज में शामिल हुए।

राष्ट्रपति भवन ने औपचारिक भोज की कुछ तस्वीरें भी साझा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)