राष्ट्रपति ने कॉरपोरेट कानूनी सेवा के अधिकारियों से भेंट की, बेहतर कॉरपोरेट प्रशासन को महत्वपूर्ण और प्रासंगिक बताया

नयी दिल्ली, 04 सितंबर:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्तमान परिदृश्य में बेहतर कॉरपोरेट प्रशासन की प्रासंगिकता को महत्वपूर्ण बताते हुए सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित करना कॉरपोरेट कानूनी सेवा के अधिकारियों का कर्तव्य होगा कि कंपनियों का प्रबंधन शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के सर्वोत्तम हित में हो. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह बात तब कही जब सोमवार को भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा (2021 और 2022 बैच) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन में उनसे भेंट की.

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने अधिकारियों से कहा कि वे कॉरपोरेट जगत के नियामक के रूप में कार्य करते हैं और भारत में व्यापार और उद्योग की वृद्धि तथा विकास के सूत्रधार भी हैं. मुर्मू ने कहा, ‘‘ अधिकारियों का काम बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें उद्योग और उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित करते हुए अच्छा कॉरपोरेट प्रशासन सुनिश्चित करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर कॉरपोरेट प्रशासन आज बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करना कॉरपोरेट कानून सेवा अधिकारियों का कर्तव्य होगा कि कंपनियों का प्रबंधन शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के सर्वोत्तम हित में हो.’’

राष्ट्रपति ने कहा कि कुशल शासन मॉडल के माध्यम से, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉरपोरेट संस्थाएं नैतिक संस्कृति का पालन करें और हितधारकों के अधिकारों का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि देश के दीर्घकालिक सतत विकास और समावेशी विकास के लिए प्रभावी कॉरपोरेट प्रशासन भी आवश्यक है. मुर्मू ने कहा, ‘‘ युवा और प्रतिभाशाली लोक सेवकों को देश के नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करना चाहिए तथा देश और देशवासियों के प्रति सेवा-भावना भी अपनानी चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)