देश की खबरें | राष्ट्रपति चुनाव : मतदान पेटी, अन्य चुनाव सामग्री दिल्ली विधानसभा परिसर लाई गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पेटी और अन्य महत्वपूर्ण चुनाव सामग्री बुधवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में लायी गयी और उन्हें एक ‘स्ट्रॉंग रूम’ में रखा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 13 जुलाई आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पेटी और अन्य महत्वपूर्ण चुनाव सामग्री बुधवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में लायी गयी और उन्हें एक ‘स्ट्रॉंग रूम’ में रखा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने जून में कहा था कि भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा जिसमें सांसदों और विधायकों सहित 4,809 निर्वाचक मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए मतदान करेंगे।

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियों के क्रम में दिल्ली विधानसभा के सहायक चुनाव अधिकारी (एआरओ) सी. वेलमुरूगन ने बुधवार को मतदान पेटी, मतपत्र, विशेष कलम और अन्य सीलबंद महत्वपूर्ण चुनाव सामग्री निर्वाचन आयोग से प्राप्त की।’’

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने भारत का 16वां राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों का वितरण करना और उन्हें भेजना शुरू कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को चुनाव सामग्री भेजने के लिए यहां निर्वाचन सदन में दो दिवसीय प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की निगरानी में समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग यह प्रावधान करता है कि दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय से चुनाव सामग्री मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित एआरओ द्वारा प्राप्त की जाए। इसके अनुरूप, मतदान पेटी प्राप्त करने के दौरान सीईओ, दिल्ली के एक प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, निर्वाचन आयोग से मतदान पेटी एवं महत्वपूर्ण चुनाव सामग्री प्राप्त करने के बाद उन्हें दिल्ली विधानसभा परिसर लाया गया। उन्होंने बताया कि मतदान पेटी और अन्य चुनाव सामग्री को फिर इमारत के भूतल स्थित एक ‘स्ट्रॉंग रूम’ में रखा गया।

उन्होंने बताया कि सामग्री को रखे जाने से पहले ‘स्ट्रॉंग रूम’ में रसायनों का छिड़काव किया गया और वीडियोग्राफी की गयी।

दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना 21 जुलाई को होगी। कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\