विदेश की खबरें | कीव पर परमाणु हमले की आशंका के तहत बचाव केंद्रों की तैयारी: नगर परिषद
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

परमाणु विकिरण के संपर्क में आने से पहले या फौरन बाद पोटेशियम आयोडीन की गोली का सेवन किया जाए तो यह थायराइड ग्रंथि द्वारा हानिकारक विकिरण के अवशोषण को रोकने में मदद कर सकती है।

नगर परिषद ने एक बयान में कहा कि परमाणु विकिरण से प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को गोलियां वितरित की जाएंगी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह युद्ध जीतने के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे। वहीं उनकी फौज यूक्रेन के जवाबी हमले में पीछे हट रही है।

---------------------

वाशिंगटन: अमेरिका में वाशिंगटन स्थित संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडी ऑफ वॉर’ ने कहा कि यूक्रेन के सैनिक पूर्वी और दक्षिणी दोनों मोर्चों पर मजबूत बढ़त ले रहे हैं।

संस्थान ने कहा कि यूक्रेन की सेना लुहांस्क की सीमा तक पहुंच सकती है, क्योंकि वह पूर्वी शहर क्रीमिन्ना की ओर बढ़ रही है।

संस्थान के मुताबिक, खेरसॉन के पास पूर्वी और दक्षिणी मोर्चे पर बढ़त अहम है, क्योंकि वहां तैनात रूस के बलों के बारे में माना जा रहा था कि वे रूस के पारंपरिक लड़ाकू बलों की टुकड़ियां हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)