नयी दिल्ली, 10 जनवरी जमीन-मकान के विकास से जुड़ी कंपनी प्रतीक ग्रुप मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
कंपनी ने शुक्रवार को अपनी नई परियोजना 'प्रतीक ग्रैंड बेगोनिया' के शुभारंभ की घोषणा की। यह लगभग 15 एकड़ में फैली है और जिसमें 2,400 फ्लैट हैं।
प्रतीक ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रशांत तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सिद्धार्थ विहार में पहले ही 4,500 फ्लैट विकसित और वितरित कर दिए हैं। अब हम एक नई आवासीय परियोजना शुरू कर रहे हैं, जो उपयोगकर्ताओं और निवेशकों दोनों के लिए उपयुक्त है।’’
कंपनी पहले चरण में 1,200 फ्लैट बेचेगी। यह बुकिंग के समय ग्राहकों से लागत का केवल 30 प्रतिशत और कब्जे के समय शेष 70 प्रतिशत लेगी।
परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा कि कंपनी इस नई परियोजना के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया और यह पांच साल में पूरा होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)