देश के विभिन्न भागों में प्रवासी बिहारियों के फंसे होने को लेकर प्रशां​त किशोर ने नीतीश पर कसा तंज
जमात

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन जदयू प्रमुख उनका मुद्दा उठाने के बजाय ‘लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ’’ पढ़ा रहे हैं।

किशोर ने ट्वीट कर दावा किया कि नीतीश शायद इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो पिछले एक महीने से लॉकडाउन के नाम पर अपने बंगले से बाहर नहीं निकले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘साहेब की संवेदनशीलता और व्यस्तता ऐसी है कि कुछ करना तो दूर इस दौरान बिहार के फँसे हुए लोगों की मदद के लिए आपने किसी राज्य के मुख्यमंत्री से फ़ोन पर भी बात करना ज़रूरी नहीं समझा।’’

किशोर ने कहा, ‘‘ देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार

जी लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रही हैं, लेकिन नीतीश जी ने सम्बंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।’’

कभी नीतीश के विश्वासपात्र रहे लेकिन मतभेदों के चलते जदयू से निकाल दिये गये किशोर ने राजस्थान के कोटा से विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहां बसें भेजे जाने पर कुमार द्वारा एतराज जताये जाने संबंधी खबरों का भी हवाला दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री ने कथित रूप से इसे लॉकडाउन की मर्यादा के खिलाफ बताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)