विदेश की खबरें | प्रचंड ने पार्टी में मतभेदों को सुलझाने के लिए नेमबांग से बातचीत की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने पार्टी के भीतर मतभेदों को सुलझाने के लिए पूर्व स्पीकर एवं प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नजदीकी सुभाष नेमबांग के साथ बृहस्पतिवार को बातचीत की।

काठमांडू, छह अगस्त नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने पार्टी के भीतर मतभेदों को सुलझाने के लिए पूर्व स्पीकर एवं प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नजदीकी सुभाष नेमबांग के साथ बृहस्पतिवार को बातचीत की।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि चूंकि ओली और प्रचंड के बीच बृहस्पतिवार को प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी, इसलिए नेमबांग ने प्रधानमंत्री की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात की।

यह भी पढ़े | Beirut Blast: बेरुत में हुए भीषण धमाके में नहीं गई किसी भी भारतीय की जान, विदेश मंत्रालय.

नेमबांग ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी दिये बिना संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक सकारात्मक तरीके से हुई।’’

उन्होंने कहा कि यह ‘‘हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी को विभाजित होने से बचाने के लिए दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सहमति बनायें।’’

यह भी पढ़े | शराब छुड़ाने वाली दवा से कोविड-19 से लड़ने में मदद मिल सकती है: अध्ययन.

प्रचंड के कार्यालय ने कहा कि नेमबांग ने ओली का प्रतिनिधित्व करते हुए उनसे मुलाकात की ताकि दोनों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाया जा सके।

ओली और प्रचंड ने अपने बीच मतभेदों को दूर करने के लिए हाल के सप्ताहों में कम से कम दस बैठकें की हैं। लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री ने एक व्यक्ति एक पद की शर्त स्वीकार नहीं की, बातचीत असफल रही। ओली ने प्रधानमंत्री और एनसीपी सह-अध्यक्ष का अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\