बांदा (उप्र), 22 अप्रैल जिले की नरैनी कोतवाली अंतर्गत गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहा क्षेत्र में 17 वर्षीय एक लड़की के जमीन में दफनाए गए शव को निकालकर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहा क्षेत्र निवासी देशराज राजपूत की 17 साल की बेटी रैना की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी जिसे उसके परिजनों ने अपने घर के पीछे बने पशुबाड़े में दफना दिया था।
उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि लड़की की हत्या कर शव छिपाया गया है।
तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी नरैनी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार रात शव को जमीन से निकाला गया और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में देशराज ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है जबकि कुछ ग्रामीणों के अनुसार, उसकी हत्या की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई है तथा लड़की के पिता और कुछ परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY