जरुरी जानकारी | निजी, वाणिज्यिक खदानों से वित्त वर्ष 2024-25 में 18.7 करोड़ टन कोयला उत्पादन की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने सोमवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष में कंपनियों के निजी इस्तेमाल और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 18.66 करोड़ टन होने की संभावना है।

नयी दिल्ली, आठ जनवरी सरकार ने सोमवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष में कंपनियों के निजी इस्तेमाल और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 18.66 करोड़ टन होने की संभावना है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में इस उत्पादन को बढ़ाकर 22.56 करोड़ टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मंत्रालय की वर्तमान योजनाओं के तहत वित्त वर्ष 2029-30 तक ऐसी खदानों से उत्पादन 38.35 करोड़ टन तक पहुंच जाएगा।"

सरकार ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में ऐसी खदानों से कोयला उत्पादन बढ़कर 18.66 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है।

दिसंबर 2023 में, निजी उपयोग (कैप्टिव) और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन 38 प्रतिशत बढ़कर 1.40 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.01 करोड़ टन था।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कुल 50 कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानें चालू हैं।

बयान के मुताबिक, एक अप्रैल से 31 दिसंबर, 2023 की अवधि में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन 9.8 करोड़ टन रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\