दुमका/बोकारो : झारखण्ड (Jharkhand) की दुमका (Dumka) और बेरमो (Barmo) विधानसभा सीट पर उपचुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान मंगलवार सुबह सात बजे सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ. कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मतदाताओं के बीच छह-छह फीट की दूरी रखी गयी है. अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी पंक्तियां देखी जा रही हैं. इन दोनों सीटों पर क्रमशः 12 और 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुमका सीट पर सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार बसंत सोरेन और भाजपा (BJP) की लुईस मरांडी (Louis Merandi) के बीच, वहीं बेरमो सीट पर भाजपा के योगेश्वर महतो (Yogeshwar Mehto) एवं कांग्रेस के अनूप सिंह (Anup Singh) के बीच होने की संभावना है.
यह भी पढ़े: झारखंड: BJP नेता ने JMM और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
कोरोना काल में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किये हैं और नक्सल प्रभावित जिलों की इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये हैं. दुमका (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे सभी 368 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हुआ जहां 2,50,720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम पांच बजे तक कर सकेंगे. इनमें 1,26,210 पुरुष जबकि 1,24,510 महिला मतदाता हैं.
दुमका विधानसभा सीट के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी (Rajeshwari B.) ने ‘पीटीआई ’ (PTI) को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.