
श्रीनगर, 10 फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि जनता ने उन राजनीतिक दलों को नकार दिया है जो सत्ता में आने के बाद अपने चुनावी वादे पूरे करने में विफल रहे।
जम्मू कश्मीर की भाजपा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली का फैसला स्पष्ट है। जो सरकारें अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहती हैं, उन्हें आखिरकार लोग खारिज कर देते हैं।’’
सेठी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे इस बात का सबूत हैं कि जब वादे अधूरे रह जाते हैं तो मतदाता विकल्प चुनने में संकोच नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा द्वारा 2014 के अपने घोषणापत्र में किए गए 95 वादों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 75 वर्षों से जम्मू कश्मीर की राजनीति वास्तविक विकास के रास्ते से भटक गई है, जिससे लोग अधूरे वादों से निराश हो गए हैं।’’
सेठी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘नेकां ने लोगों के लिए मुफ्त बिजली और राशन जैसे लाभ देने का वादा किया था। अब चार महीनों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी ये वादे पूरे नहीं हुए हैं। स्पष्ट रूप से नेकां के पास लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ठोस रणनीति का अभाव है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)