देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने आभूषण विक्रेता की हत्या की निंदा की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, एक जनवरी जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों ने एक दिन पहले श्रीनगर में एक आभूषण विक्रेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का स्थान नहीं है।

आतंकियों ने शहर के सराय बाला इलाके में आभूषण विक्रेता सतपाल सिंह की बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की हिंसा को कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सिंह के परिजन से शोक प्रकट करते हुए कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर में कल एक बेकसूर व्यक्ति की हत्या की मैं निंदा करती हूं। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। शोक संतप्त परिजन से मेरी संवेदना है।’’

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने हत्या की निंदा की और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

पार्टी ने एक बयान में इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, नासमझी भरा और शर्मानाक कृत्य बताया। कांग्रेस ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना निंदनीय है।

जेकेपीसीसी ने सरकार से हत्यारों की पहचान करने को कहा ताकि उन्हें कठोर सजा दी जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)