देश की खबरें | मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मी निलंबित
जियो

नयी दिल्ली, चार जून कार्यालय में मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया ।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एएसआई दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) की चौथी बटालियन में पदस्थापित है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2933 नए मामलों की हुई पुष्टि, 123 की मौत : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि यह पहला मामला है जब सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन के लिए किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी है।

पुलिस उपायुक्त (डीएपी चौथी बटालियन) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने के लिए एएसआई को निलंबित किया गया। उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू की गयी है ।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह बोले, प्रवासी मजदूरों की बदहाली के लिए इंदिरा गांधी जिम्मेदार.

कटारा के हस्ताक्षर वाले आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया, तथा कई बार दिए गए निर्देश के तहत एक जून को मैंने डीएपी की चौथी बटालियन के कार्यालयों का निरीक्षण किया और पाया गया कि एएसआई सुरेंद्र मास्क नहीं पहना हुआ था और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया।’’

आदेश में कहा गया, ‘‘इसके कारण पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू होगी ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)