देश की खबरें | पुलिसकर्मियों ने नागपुर में 100 करोड़ रुपए के निवेश घोटाले का किया खुलासा, 11 गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने नागपुर में एक घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में 25,000 से अधिक निवेशकों से 100 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 26 नवंबर पुलिस ने नागपुर में एक घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में 25,000 से अधिक निवेशकों से 100 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी (जोन एक) नुरूल हसन ने बताया कि रैकेट के मास्टमाइंड विजय रामदास गुरनुले (35) और देवेंद्र भीमराव (34) को उनके नौ साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना के मध्य प्रदेश में 1668 नए केस, 12 की मौत: 26 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने प्राधिकारियों की अनुमति के बिना 2015 में नागपुर में मेट्रो विज बिल्डकोन कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने श्रंखलाबद्ध विपणन के लिए एक योजना बनाई थी, जिसके तहत लोगों से इसकी सदस्यता लेने के लिए 3,000 रुपए निवेश करने को कहा गया था।’’

अधिकारियों ने कहा, ‘‘हर निवेशक को तीन सदस्यों को जोड़ने के लिए कमीशन के तौर पर 730 रुपए प्रति माह मिलते थे। घोटालेबाजों ने 2020 में इस प्रकार की कई योजनाएं शुरू कीं और महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में 25,000 से अधिक निवेशकों को लूटा।’’

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरे टेंपू पर ट्रक पलटा, 4 की मौत.

उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों से 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद घोटालेबाजों ने विभिन्न स्थानों पर कुछ नकदी छुपाई। इस प्रकार के एक स्थान का पता अमरावती में लगा है, जहां गुरनुले के एक संबंधी के घर से 48 लाख रुपए बरामद किए गए। नकदी को जमीन में गड़ा कर रखा गया था और दो फुट गहरी खाई खोदने के बाद नकदी बरामद की गई।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने गुरनुले और उसके साथियों के पास से 1.03 करोड़ रुपए बरामद किए।

हसन ने कहा, ‘‘गुरनुले को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसने पुलिस को ऐसी विभिन्न जगहों की जानकारी दी, जहां नकदी को छुपाकर रखा गया था।’’

उन्होंने बताया कि गुरनुले के सभी बैंक खाते सील कर दिए गए हैं और पुलिस नेट बैंकिंग के माध्यम से हुए लेन-देन का पता लगाने के लिए सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

अन्य आरोपियों की पहचान ज्ञानेश्वर बावने, जीवनदास आनंदराव दंडारे (52), रमेश सूरजलाल बिसेन (38), अतुल युवराज मेशराम (29), अविनाश महादेवराव महादोले (38), राजू नागोराव मोहुरले (48) और श्रीकांत केशव निकूरे (24) के रूप में की गई है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरनुले नागपुर के एक तीन सितारा होटल में हर माह लकी ड्रॉ निकाला करता था।

उसने कहा, ‘‘उसने अपने कुछ निवेशकों को मोटरसाइकिलें, कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य कीमती सामान उपहार स्वरूप दिया था।’’

मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\