देश की खबरें | आत्महत्या के लिए नहर में कूदी महिला को पुलिसकर्मी ने बचाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 24 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आत्महत्या के मकसद से नहर में कूदी 27 वर्षीय महिला की पुलिस उप निरीक्षक ने जान बचा ली। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना भिवंडी में रविवार रात उस समय हुई जब भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था।

यह भी पढ़े | JEE और NEET की परीक्षाएं पोस्टपोन करने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भिवंडी के जोन-2 के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने कहा, '' ड्यूटी पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक शिवराज मोते ने अंधेरे में नहर में एक महिला को पानी में संघर्ष करते देखा।''

उन्होंने कहा कि बिना समय गंवाए उप निरीक्षक ने नहर में छलांग लगाकर महिला को बचा लिया।

यह भी पढ़े | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से DRDO के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, भारतीय उद्योग द्वारा डिजाइन और निर्माण उत्‍पादन करने वाले 108 सिस्टम एंड सबसिस्टम की लिस्ट सौंपी.

बाद में महिला की पहचान भिवंडी निवासी गुड़िया रानी के रूप में हुई।

अधिकारी ने कहा कि पति के साथ बार-बार होने वाले झगड़ों से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)