ठाणे, 24 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आत्महत्या के मकसद से नहर में कूदी 27 वर्षीय महिला की पुलिस उप निरीक्षक ने जान बचा ली। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना भिवंडी में रविवार रात उस समय हुई जब भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था।
भिवंडी के जोन-2 के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने कहा, '' ड्यूटी पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक शिवराज मोते ने अंधेरे में नहर में एक महिला को पानी में संघर्ष करते देखा।''
उन्होंने कहा कि बिना समय गंवाए उप निरीक्षक ने नहर में छलांग लगाकर महिला को बचा लिया।
बाद में महिला की पहचान भिवंडी निवासी गुड़िया रानी के रूप में हुई।
अधिकारी ने कहा कि पति के साथ बार-बार होने वाले झगड़ों से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)