देश की खबरें | पुलिस ने झज्जर में प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की

चंडीगढ़, एक अक्टूबर हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को झज्जर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जुड़े कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश करने पहुंचे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अवरोधकों को पार कर झज्जर में एक सरकारी महाविद्यालय में स्थित कार्यक्रम स्थल पर जबरन जाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल के पास एकत्र हो गए और उनमें से कुछ अवरोधक फांदकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे।

झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं उपायुक्त कानून व्यवस्था को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया।

चौटाला का आज झज्जर में एक और समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यक्रमों में बाधा पहुंचाने की लगातार कोशिश करते रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)