बीजिंग, 23 जनवरी: चीन के शहर कुनमिंग में पुलिस ने एक चाकूधारी व्यक्ति को मार गिराया जिसने एक लड़के को बंधक बनाने से पहले एक स्कूल के बाहर सात लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था. सरकारी अखबार चाइना डेली ने बताया कि एक घायल की बाद में मौत हो गई. वांग उपनाम वाले 56 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को वुहुआ जिले के कुनमिंग में एक स्कूल के गेट के बाहर सात लोगों पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया था. इसके बाद उसने एक लड़के को बंधक बना लिया. अभी यह साफ नहीं हो पाया कि कि सभी पीड़ित छात्र थे या नहीं.
पुलिस द्वारा जारी फुटेज में पुलिस कर्मी अधेड़ उम्र के शख्स को सिर में गोली मारते देखा जा सकता है. उसने युन्नान नॉर्मल यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक्सपेरिमेंटल मिडल स्कूल (Experimental Middle School) के प्रवेश द्वार पर लड़के की गर्दन पर चाकू रखकर उसे बंधक बना रखा था.
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी का इतिहास: आज के दिन महारानी विक्टोरिया का निधन, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
एक फुटेज में आरोपी को कहते सुना जा सकता है, "यह समाज पर हमला नहीं है. मैं पुलिस वालों को मारना चाहता हूं." हमलावर का मकसद पता नहीं चला है. बंधक बनाया गया लड़का सही-सलामत है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)