देश की खबरें | बेंगलुरु में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की, पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया

बेंगलुरू, 14 दिसंबर बेंगलुरू के बायप्पनहल्ली में शुक्रवार की रात पुलिस के एक मुख्य आरक्षक ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हुलीमावु पुलिस थाने में तैनात टिप्पन्ना (33) जब अपनी शिफ्ट पूरी करके घर लौटे तो यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच "गर्मागर्म बहस" हुई, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि टिप्पन्ना ने कन्नड़ में लिखा एक पेज का सुसाइज नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी और ससुर पर अत्याचार एवं उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

कथित नोट में उन्होंने दावा किया कि 12 दिसंबर को शाम 7:26 बजे उनके ससुर ने उन्हें धमकी दी थी कि वह या तो मर जाए या फिर उसे मार दिया जाए ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके।

पुलिस के अनुसार टिप्पन्ना की शादी 2021 में हुई थी और उसके कोई बच्चे नहीं थे। घटना वाले दिन वह सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम करके घर लौटा था।

पुलिस ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद वह घर से निकल गया और आत्महत्या कर ली।

टिप्पन्ना की पत्नी और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

आत्महत्या की यह घटना हाल ही में बेंगलुरू में एक इंजीनियर के आत्महत्या किये जाने के मामले के बाद हुई है। उसने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार द्वारा उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)