Navi Mumbai: नवी मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव के आरोप में पुलिस ने कुल 21 ट्रांसजेंडर पकड़े
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर कथित रूप से उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस ने कुल 21 ट्रांसजेंडर को पकड़ा है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने यह कार्रवाई की.
ठाणे, 1 अगस्त : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर कथित रूप से उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस ने कुल 21 ट्रांसजेंडर को पकड़ा है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने यह कार्रवाई की.
पुलिस को स्थानीय लोगों और अन्य नागरिकों से शिकायत मिली थी कई ट्रांसजेंडर राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे करने के साथ नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में शांति भंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एएचटीसी ने तीन टीम गठित कीं और 30 जुलाई को उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए 21 ट्रांसजेंडर को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें : रास: दिग्विजय सिंह ने मप्र में मूंग किसानों को हो रही दिक्कतों पर केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की
उन्होंने बताया कि 12 ट्रांसजेंडर को जुईनगर से, छह को एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से और तीन को उरण फाटा से पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ सीबीडी, नेरुल और एपीएमसी पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य या गीत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.