देश की खबरें | पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में एक संयुक्त कार्रवाई में चार अवैध पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 37 ग्राम एमडी ड्रग जब्त कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दो दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 14 मार्च राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में एक संयुक्त कार्रवाई में चार अवैध पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 37 ग्राम एमडी ड्रग जब्त कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दो दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं सक्रिय अपराधियों पर निगरानी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बलदेव नगर में कुछ युवक भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पुलिस दल ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए भूरटिया रोड़ बलदेव नगर में एक मकान दबिश देकर वहां से 37 ग्राम एमडी ड्रग, एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि वहीं एक अन्य कार्रवाई में एक अवैध स्वचालित पिस्तौल एवं जिंदा कारसतू बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि मामले में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)